आत्मनिर्भर भारत की दिखेगी झलक
जानकार सूत्रों के अनुसार 12 मार्च को प्रस्तावित भारत-शक्ति प्रदर्शन में केवल स्वदेशी में निर्मित हथियारों व प्रणालियों को शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में देश में निर्मित रक्षा प्रणालियों व नेटवर्क का परीक्षण किया जाएगा। इस तरह से भारत-शक्ति में लड़ाकू विमान तेजस के साथ 9 आर्टिलरी गन, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर्स, स्वदेशी ड्रोन और शॉर्ट रेंज की मिसाइलें अपनी ताकत दिखाएगी। प्रदर्शन में देश की तीनों सेनाओं थल सेना, वायुसेना और नौ-सेना की भागीदारी होने की जानकारी मिल रही है। इधर जैसलमेर जिला स्तर पर प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं। उनके सहित प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री के आगमन की पुष्टि नहीं की जा रही है। हालांकि आधिकारिक सूत्र इतना अवश्य कह रहे हैं कि इस मामले में उच्चस्तरीय चर्चाओं का दौर चल रहा है।
पोकरण रेंज में 12 को फिर दिखेगी भारतीय सैन्य शक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना | – Possibility of Prime Minister Narendra Modi’s arrival, will see the – New Update
Credit : Rajasthan Patrika